Hindi, asked by GoutamHazra8481, 2 months ago

बीकानेर निवासी अपने मित्र पूजा को राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर के उपलक्ष में बधाई पत्र लिखिए

Answers

Answered by mad210216
7

"सहेली को बधाई पत्र"

Explanation:

२०१, मधुकर अपार्टमेंट,

गुलमोहर नगर,

कांतीराम रोड,

बीकानेर.

दिनांक : २८ मे,२०२१

प्रिय सहेली पूजा,

नमस्ते।

तुम कैसी हो पूजा? मैं उम्मीद करती हूँ कि तुम सकुशल होगी। तुम्हारी बहन के पत्र से पता चला कि तुमने राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है।

तुम्हारी इस उपलब्धि के लिए तुम्हें मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। तुम्हारी इस जीत ने सभी को बहुत आनंद दिया है।

मैं जानती हूँ कि तुमने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की थी और देखो आखिरकार तुम्हारी मेहनत रंग लाई। ऐसे ही जीवन में मेहनत करती रहना और सफलता प्राप्त करती रहना।

पत्र के साथ तुम्हारे लिए भेंट भेज रही हूँ।

तुम्हारी सहेली,

शैलजा।

Answered by shishir303
5

सहेली को बधाई पत्र...

                                                                                        दिनाँक 29 मई 2021

प्राप्तकर्ता : पूजा मीणा,

11, मालगोदाम कालोनी,

बीकानेर, राजस्थान

प्रेषक : संजना शेखावत,

जयपुर, राजस्थान

प्रिय सखी पूजा,

                स्नेह

          मैंने आज ही टीवी पर समाचार में देखा कि तुमने राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। तुम्हारी इस अप्रतिम उपलब्धि पर मुझे बेहद गर्व हुआ हो रहा है। मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारी बधाई। मेरी कामना है कि तुम यूँ ही नित्य उन्नति करती रहो। अगली प्रतियोगिता में तुम स्वर्ण पदक जीतो ऐसी मेरी कामना है। तुम्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में जैसे ओलंपिक, एशियाड आदि में अपने देश की तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। मेरी तरफ से एक बार फिर तुम्हे ढेर सारी बधाइयाँ।

तुम्हारी सखी...

संजना

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

 राज्य सेवा में चयन होने पर अपने मित्र के लिए एक आकर्षक बधाई पत्र तैयार करें।

https://brainly.in/question/10357089

अपने मित्र को प्रथम पुरस्कार मिलने पर बधाई पत्र लिखो

https://brainly.in/question/9901099

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions