Hindi, asked by 1Gaurav11, 1 year ago

बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?

(A) नासिक
(B) मुम्बई
(C) देवास
(D) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by shubhamjoshi033
18

बैंक नोट प्रेस (A) नासिक तथा (C) देवास में स्तिथ है ।

देश में चार बैंक नोट प्रेस है। नोट प्रेस मध्य प्रदेश के देवास, महाराष्ट्र के नासिक, पश्चिम बंगाल के सालबोनी और कर्नाटक के मैसूर में हैं। 1000 के नोट मैसूर में छपते हैं। देवास की नोट प्रेस में एक साल में 265 करोड़ नोट छपते हैं। इनमें 20, 50, 100, 500 रुपए के नोट शामिल हैं। देवास में तैयार स्याही का ही उपयोग किया जाता है। नोट छपाई पेपर होशंगाबाद और विदेश से आते हैं ।

Answered by bhatiamona
3

बैंक नोट प्रेस (A) नासिक (C) देवास में स्तिथ है ।

देवास नोट प्रेस में साल में 265 करोड़ रुपए के नोट छपते हैं जिसमें 20, 50, 100, 500, रूपए के नोट छापे जाते हैं. मध्‍यप्रदेश के देवास में ही नोटों में प्रयोग होने वाली स्याही का प्रोडक्‍शन होता है. करेंसी प्रेस नोट नासिक में साल 1991 से 1, 2, 5, 10, 50, 100 रुपए के नोट छापे जाते हैं. पहले यहां सिर्फ 50 और 100 रुपए के नोट ही छापे जाते थे लेकिन अब नासिक में 2000 और 500 के नए नोट भी छापे जा रहे हैं.  


Similar questions