Hindi, asked by ggoyal5814, 9 months ago

बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यालय सहायक के रिक्त पद के लिए महा प्रबंधक को स्ववृत्त सहित आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यालय सहायक के रिक्त पद के लिए महा प्रबंधक को स्ववृत्त सहित आवेदन पत्र लिखिए।​

सेवा में ,

महा प्रबंधक महोदय,

बैंक ऑफ़ इंडिया,

शिमला ,

दिनांक :- 23 नवम्बर , 2020।

विषय :- कार्यालय सहायकरिक्त पद के लिए महा प्रबंधक आवेदन - पत्र।

महोदय,

               आपके कार्यालय द्वारा कार्यालय सहायक के पद के लिए अमर उजाला अख़बार में विज्ञापित 07-11-2020 के आधार पर आवेदन करना चाहता हूं|  मेरा नाम अभिनव शर्मा है | मैं 23 (वर्ष) का हूं और मैंने  बोर्ड शिमला विश्वविद्यालय से वाणिज्यिक की डिग्री को पूरा किया है|  मैंने शॉर्टहैंड और कम्पुटर में भी कोर्स किया है। मुझे दो साल का निज़ी कंपनी में कार्य करने का अनुभव है|    

             यदि मुझे पद पर नियुक्त किया जाता है, तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको पूरी संतुष्टि देने की पूरी कोशिश करूंगा।  

धन्यवाद

आपका आभारी,

(अभिनव शर्मा )

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4138022

Lipik pad ke liye avedan patra

Answered by skhan490620
5

Answer:

I have a long answer

Explanation:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली।

दिनांक - 12 जनवरी 2021

सेवा में

महाप्रबंधक महोदय

बैंक ऑफ इंडिया

दिल्ली।

विषय- कार्यालय सहायक पद हेतु आवेदन पत्र।

महोदय

'नवभारत टाइम्स' में दिनांक 2 जनवरी 2021 को प्रकाशित विज्ञापन से ज्ञात हुआ कि आपके बैंक में कार्यालय सहायक के कुछ पद रिक्त हैं। मैं स्वयं को इस पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत कर रही हूँ। मैं आप आश्वस्त करती हूं कि यदि आप मुझे अवसर देंगे तो मैं अपना कार्य पूरी निष्ठा, परिश्रम एवं लगन से करूंगी। आशा है,आप मेरे आवेदन पर ध्यान पूर्वक विचार करेंगे। मैं अपनी शैक्षिक योग्यता, कार्य अनुभव आदि विवरण सहित अपना स्ववृत संलग्न कर रही हूँ।

भवदीया

क ख ग

संलग्नक - (1)शैक्षिक तथा अन्य प्रमाण पत्रों की प्रति लिपियां।

(2)पासपोर्ट आकार की फोटो

(3)स्ववृत

1. नाम-

2.पिता का नाम-

3.जन्मतिथि-

4. स्थायी पता-

5.शैक्षिक योग्यताएं-

6.व्यावसायिक योग्यता-

7. कार्य अनुभव-

8.अन्य रुचियां-

9.भाषा ज्ञान-

10.संपर्क-

Similar questions