बेकारी का इलाज एकांकी मे युवा पिदी कि समस्याओं का विवेचन करे 3000 शब्दो मे उतर
Answers
बेकारी का इलाज एकांकी मे युवा पिदी कि समस्याओं का विवेचन :
प्रश्न में दिया गया ‘बेकारी का इलाज’ नाम का कोई भी एकांकी नहीं है। शायद प्रश्न में कोई गलती है। ‘उदय शंकर भट्ट’ द्वारा लिखित बीमार का इलाज नाम का एक एकांकी है। उसके आधार पर उसके विषय में विवेचन प्रस्तुत है।
‘बीमार का इलाज’ एकांकी उदय शंकर भट्ट द्वारा रचित एक हास्य प्रधान एकांकी है। जिसमें एक युवा विनोद के बीमार होने पर उसके इलाज के लिए अलग-अलग लोगों द्वारा किए गए अलग-अलग प्रयासों से उत्पन्न हास्यापद घटनाक्रम का वर्णन किया गया है। इस नाटक में अधिकतर युवा पात्र ही हैं लेकिन सब के विचार अलग-अलग हैं। सब अपने विचार को ही थोपना चाहते हैं।
एकांकी एक ऐसी घटना क्रम के इर्द-गिर्द घूमता है कि जब कहानी के मुख्य पात्र चंद्रकांत के बेटे कांति का मित्र विनोद उसके घर घूमने आता है और बीमार पड़ जाता है। ऐसी स्थिति में आगे का सारा कार्यक्रम चौपट हो जाता है और कांति के घर के सभी सदस्य विनोद की बीमारी का इलाज करने में जुट जाते हैं। सब अपने-अपने तरीकों से तरह-तरह के इलाजों का सुझाव देते हैं और सब में आपसी मतभेदों उभरते है। एकांकी इसी पूरे घटनाक्रम पर हास्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है।