Hindi, asked by lightlovelight92, 6 hours ago

बेकार वस्तुओं से बनाए हुए डिजाइन को क्या कहते हैं​

Answers

Answered by juhipandey539
1

अपशिष्ट डिजाइन is correct answer

Answered by qwstoke
0

बेकार वस्तुओं से बने डिजाइन को अपशिष्ट प्रबंधन कहते है

  • बढ़ते शहरीकरण तथा आधुनिक जीवन शैली के कारण घरेलू तथा औद्योगिक स्तर पर उत्पन्न होने वाली बेकार वस्तुओं के उपयोग अथवा अपशिष्ट प्रबंधन अत्यावश्यक हो गया है।
  • प्रतिवर्ष अपशिष्ट की मात्रा में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण अपशिष्ट प्रबंधन की समस्या भी बढ़ती जा रही है।
  • इस दिशा मै सरकार ने कई कड़े कदम भी उठाए है तथा सराहनीय प्रयास भी किया गया है परन्तु व्यापक स्तर पर अभी सफलता नहीं मिली है ।

Similar questions