बॉक्स में दिए गए संविधान के अनुच्छेद 15 के अंश को पुन: पढ़िए और दो ऐसे तरीके बताइए, जिनसे यह अनुच्छेद असमानता को दूर करता है?
Answers
बॉक्स में दिए के संविधान का अनुच्छेद 15 निम्नलिखित दो उपायों से असमानता को दूर करता है -
(१) किसी भी व्यक्ति के साथ उसके धर्म, जाति, जाति, जन्म स्थान या उनके लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है।
(२) दुकानें, सार्वजनिक भोजनालय , होटल और सार्वजनिक मनोरंजन के स्थान सभी व्यक्तियों के लिए खुले हैं और किसी भी व्यक्ति को धर्म, जाति, नस्ल आदि के आधार पर इनका प्रयोग करने से वंचित नहीं किया जा सकता।
सार्वजनिक कुएं, तालाब ,स्नान घाट, सड़कें तथा सार्वजनिक समागम के स्थान इत्यादि जो सरकार द्वारा अथवा सरकार की सहायता से स्थापित किए गए हैं , बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों के लिए खुले हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (समानता) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14525692#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
लोकतंत्र में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार क्यों महत्त्वपूर्ण है?
https://brainly.in/question/14528927#
ओमप्रकाश वाल्मीकि का अनुभव, अंसारी दंपति के अनुभव से किस प्रकार मिलता था?
https://brainly.in/question/14528995#
Answer:
असमानता को दूर करने के तरीके - राज्य किसी भी नागरिक को उसके धर्म,जाति,लिंग,वर्ण,जन्मस्थान आदि के आधार पर कोई भेद नहीं कर सकता। किसी भी नागरिक को उसके धर्म ,जाति,लिंग,वर्ण,जन्मस्थान आदि के आधार पर किसी भी दुकानों,मनोरंजन के स्थानों,तथा किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर जाने से नहीं रोका जा सकता।