Economy, asked by harshithanaick1818, 10 months ago

बैंक दर और रेपो दर के बीच क्या अंतर है?

Answers

Answered by sharma3932
4

बैंक दर और रेपो दर के बीच क्या अंतर है?

जिस दर पे बैंक अपने सिक्योरिटी को गिरवी रख के कुछ राशि रिजर्व बैंक से उधर लेती है उस दर को रेपो रते कहते है। निर्धारित समय के बाद बैंक अपनी सिक्योरिटी वापस ले लेता है और रिजर्व बैंक को उसकी राशि रेपो दर के साथ लोटा देता है।

इसके अतिरिक्त जब भी बैंक्स राशि ऋण के तौर पे ली जाती है तो निर्धारित ब्याज की दर को बैंक दर कहते है।

आम भाषा में इसे समझना हो तो समझो जैसे मनापुर्रम गोल्ड लोन वाले आपसे गोल्ड लेके आपको पैसे दते है और आप निर्धारित समय के बाद पैसे वापस कर देते हो एक निर्धारित दर की राशि के साथ, राशि वापस करने के बाद आपको गोल्ड वापस मिल जाता है। उसी प्रकार रेपो रेट में बैंक को उनकी सिक्योरिटीज वापस मिल जाती है।

इसके अतिरिक्त जब आप अपने दोस्त से पैसे लेते हो तो कुछ समय के बाद उसे बयाज के साथ पैसे वापस देते हो। इसी प्रकार बैंक भी पैसे bank rate पे लेता है और कुछ समय के बाद सुत समेत वापस लोटा देता है।

Similar questions