बुखार आने के कारण मुझे दो दिवस होता से तू अपने प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखें
Answers
Explanation:
सेवा में
श्रीमान प्राधायाचार्य महोदय
सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल
( रांची )
23 सितम्बर 2020
विषय - बीमार होने पर छुट्टी हेतु।
मान्यवर ,
सविनय निवेदन है कि मैं अनिल कुमार आपके विद्यालय के कक्षा VIII-B का विद्यार्थी हूँ। कल रात से ही मेरी तबियत ख़राब है , कुछ खाने से मुझे उलटी हो रही है , जिसके लिए मैं आज विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाऊँगा।
आशा करता हूँ कि आप मेरी परेशानी समझेंगे और मुझे 23 /09 2020 को 1 दिन की छुट्टी देने की कृपया प्रदान करेंगे।
आपका विश्वासी
अनिल कुमार
कक्षा - VIII-B
अनुक्रमांक - 07
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
डी.एम.के. उच्च विद्यालय,
नजफगढ़, दिल्ली।
विषय – बुखार में अवकाश हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा आठवीं का छात्रा हूँ। बुखार आने के कारण मैं दो दिन विद्यालय नहीं आ पाऊँगा। डॉक्टर ने कहा है कि मुझे बुखार हो गया है, इसलिए कम से कम दो दिन घर पर ही आराम करना चाहिए। क्योंकि यदि मैं स्कूल गया, तो दूसरे विद्यार्थियों को भी बुखार हो सकता है।
आपसे पुनः प्रार्थना करता हूँ कि आप मुझे दो (10/3/21 से 12/3/21) तक का अवकाश देने की कृपा करें।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
ऋषिकेश दुबे
कक्षा-आठवीं।
दिनांक ………