Hindi, asked by am2an8lakra10, 4 months ago

बुखार आने के कारण दो दिनों की छुट्टी के लिए अपने प्राचार्य को
आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by NishuKumari83
10

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

school Name

विषय- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र,

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि कल रात से मुझे तेज बुखार आ रहा हैं. डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन के लिए घर पर ही रह कर आराम करने की सलाह दी हैं. अतः में दिनाँक 15/12/18 से 22/12/18 तक विद्यालय में उपस्थित होने में असमर्थ हूँ. चिकित्सा प्रमाण पत्र संलग्न कर रहा हूँ. कृपया मेरे अवकाश का आवेदन स्वीकृत करने की कृपा करे.

धन्यवाद.

आपका आज्ञाकारी --------

अनुक्रमांक –

दिनांक 15/12/18

Similar questions