बुखार होने की वजह से स्कूल न जाने जे कारण अध्यापक को पत्र लिखें।
Answers
Explanation:
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी,
गुरुकुलपब्लिक स्कूल,
चौक लखनऊ
श्रीमान जी ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल रात से मुझे बुखार आ रहा है. डॉक्टर के वायरल फीवर बताया है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश कुमार
कक्षा – 8
Answer:
दिनांक-11/01/2021
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक
जवाहर नवोदय विद्यालय
जीयनपुर,आज़मगढ़
विषय-बुखार होने पर अवकाश लेने संदर्भ हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं प्रार्थी (__नाम__) आपके विद्यालय की कक्षा 11वीं (ब) का छात्र हूँ।मुझे कल रात्रि से तीव्र ज्वर आ रहा है तथा चिकित्सक महोदय से परामर्श लेने के बाद,उन्होंने मुझे 2 दिन के आराम की सलाह दी है।इसलिये मैं दो दिन विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे दो दिन के अवकाश देने की कृपा करें।आपकी अति कृपा होगी और मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।
स:धन्यवाद!!
आपका आज्ञाकारी शिष्य।
लवयूहिन्दी
कक्षा 11 (ब)
अनुक्रमांक-06
▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃
दिनांक:⇝ _________
सेवा में,
सेवा में,प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या
विद्यालय का नाम:⇝ __________
पता:⇝ __________
विषय-⇝_____________
महोदय,
मुख्य विषय वस्तु:⇝ ______________________________________________________
समापन⇝ ________________________________
____________________________
धन्यवाद!!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आपका नाम:⇝ _________
कक्षा:⇝ _________
अनुक्रमांक:⇝ ________
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
✿ध्यान रखने योग्य बातें:⇝
- ✺पत्र सरल और सुबोध भाषा में होना चाहिए।
- ✺पत्र का आकर संक्षिप्त होना चाहिए।
- ✺पत्र में अलंकार,मुहावरों और लोकोक्तीयों का प्रयोग नहीं होना चाहिये।
- ✺पते और तिथी के कुछ नीचे बाई ओर सम्बोधन (प्रिय,महोदय,श्रीमान) लिखते हैं।