Hindi, asked by Shimith, 8 months ago

बुखार के कारण देते हुए 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना करते कक्षा अध्यापक को छुट्टी पत्र लिखिए (3 marks)
10 th standard......​

Answers

Answered by Anonymous
8

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,

जमशेदपुर (झारखंड)

विषय:- बुखार होने के कारण अवकाश हेतु प्राथना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं 'ब' की छात्रा हूं। मैं पिछले शाम से तीव्र ज्वर से पीड़ित हूं जिस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी अवस्था को ध्यान देते हुए मुझे तीन दिन ( दिनाँक 30/9/20 से 2/9/20 तक) अवकाश देने की कृपा करें। इस कार्य के लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी।

दिनाँक- 28/9/20 आपकी आज्ञाकारी छात्रा

नाम-

कक्षा- 10वीं 'ब'

क्रमांक-

Answered by gandyeboyandurgarao
0

Answer:

अपने प्रधान अध्यपाक को पांच दिन को बुखार का कारण बताते हुए पत्र लिखो

Similar questions