बाल गोबिन भगत अपने कौन से निर्णय पर अटल थे
Answers
Answer:
अपने इकलौते बेटे के देहांत के बाद श्राद्ध की अवधि पूरी होते ही अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ भेजने का अटल निर्णय किया क्योंकि उनका विचार था कि अभी उसकी उम्र संसार देखने एवं उस का आनंद लेने की है यहां रह कर विधवा का जीवन जीते हुए उनकी सेवा करने की नहीं है। बालगोबिन भगत जी प्रगतिशील विचारों के व्यक्ति थे।
Explanation:
hope it will help you
Answer:
अपने इकलौते बेटे के देहांत के बाद श्राद्ध की अवधि पूरी होते ही अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ भेजने का अटल निर्णय किया क्योंकि उनका विचार था कि अभी उसकी उम्र संसार देखने एवं उस का आनंद लेने की है यहां रह कर विधवा का जीवन जीते हुए उनकी सेवा करने की नहीं है। बालगोबिन भगत जी प्रगतिशील विचारों के व्यक्ति थे। उन्होंने यह निर्णय अपने पतोहू की जीवन की भलाई के लिए किया। भगत जी जानते थे कि कि उनकी पतोहू सुभग और सुशील स्त्री हे। उनकी सेवा और देखभाल बड़े ही मन से करेगी परंतु उसकी सेवा उनके निर्णय में बाधा उत्पन्न न कर दे इसीलिए श्राद्ध की अवधि के तुरंत बाद ही पतोहू के भाई को बुला कर साथ भेजने का प्रबंध किया और उसे दूसरी शादी कर लेने का आदेश दिया।