बाल गंगाधर तिलक द्वारा जन जागृति हेतु किए गए कार्य लिखिए?
(H)
उत्तर
Answers
Answer:
उन्होंने सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग उठाई। लोकमान्य तिलक ने जनजागृति का कार्यक्रम पूरा करने के लिए महाराष्ट्र में गणेश उत्सव तथा शिवाजी उत्सव सप्ताह भर मनाना प्रारंभ किया। इन त्योहारों के माध्यम से जनता में देशप्रेम और अंग्रेजों के अन्यायों के विरुद्ध संघर्ष का साहस भरा गया।
बाल गंगाधर तिलक ने सर्वप्रथम ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग उठाई थी । लोकमान्य तिलक ने जनजागृति का कार्यक्रम पूरा करने के लिए कई तरह के कार्य किए l उन्होंने अखबारों के माध्यम से ब्रिटिश शासन का जमकर विरोध किया I इसके लिए उन्होंने चापेकर बंधुओं को भी प्रेरित किया l उन्होंने समाज में पहले वाली को प्रथाओं का जमकर विरोध किया और महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया l इसी के साथ लोगों में जनजागृति फैलाने के लिए उन्होंने निम्नलिखित कार्य किए : -
- पुणे में न्यू इंग्लिश स्कूल की स्थापना
- पुणे में कॉलेज की स्थापना
- ओरायन नामक किताब का प्रकाशन
- महाराष्ट्र में सार्वजनिक गणेश उत्सव तथा शिवाजी उत्सव सप्ताह की शुरुआत
उन्होंने इन कार्यों और त्योहारों के माध्यम से जनता में देशप्रेम और अंग्रेजों के अन्यायों के विरुद्ध संघर्ष का साहस भरा गया। और सभी लोगों में जनजागृति फैलाई l
For more questions
https://brainly.in/question/15275236
https://brainly.in/question/7868780
#SPJ3