बाल गोविंद भगत के कितने बेटे थे
Answers
➲ बालगोबिन भगत का केवल एक ही पुत्र था, जोकि किसी बीमारी से मर गया।
व्याख्या ⦂
✎... ‘बालगोबिन भगत’ पाठ में बालगोबिन भगत का केवल एक ही पुत्र था। उस इकलौते पुत्र की मृत्यु उसकी युवावस्था में ही किसी बीमारी से हो गई।
बालगोबिन भगत का पुत्र बेहद सुस्त और बोदा सा रहता था। वे उसे मनाते रहते थे क्योंकि उनका मानना कि ऐसे लोगों पर अधिक ध्यान देने की अधिक जरूरत होती है। उन्होने अपने पुत्र का विवाह भी कर दिया था। लेकिन उनका पुत्र शीघ्र ही किसी बीमारी से मर गया।
चूँकि बालगोबिन भगत कबीर पंथ को मानने वाले थे इसलिए और पुराने रीति-रिवाजों परंपराओं रूढ़ियों आदि का विरोध करते थे। इसीलिए उन्होंने परंपरा से अलग हटकर अपने पुत्र की चिता को अग्नि अपनी पुत्रवधू के हाथों दिलवाई। बाद में उन्होंने अपनी पुत्रवधू को उसके भाई के साथ भेज दिया और भाई को ये कहा कि वो उसकी दूसरी शादी कर दे।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌