Hindi, asked by gy266393, 8 months ago

बाल गोविंद भगत के संगीत की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए बताइए के अंधेरे में भगत का संगीत क्या भाव जागृत करता था? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर उत्तर दीजिए​

Answers

Answered by altafkhan6309
24

बालगोबिन भगत के गीतों में एक विशेष प्रकार का आकर्षण था। खेतों में जब वे गाना गाते तो स्त्रियों के होंठ बिना गुनगुनाए नहीं रह पाते थे। गर्मियों की शाम में उनके गीत वातावरण में शीतलता भर देते थे। संध्या समय जब वे अपनी मंडली समेत गाने बैठते तो उनके द्वारा गाए पदों को उनकी मंडली दोहराया करती थी, उनका मन उनके तन पर हावी हो जाता था, मन के भाव शरीर के माध्यम से प्रकट हो जाते थे और वे नाचने-झूमने लगते थे।

Hope it will helps you ☺️

Similar questions