बेला का चरित्र चित्रण कीजिए
Answers
'सूखी डाली' एकांकी में छोटी बहू का नाम बेला है। वह बड़े घर से आई है और पढ़ी लिखी है। वह अपने मायके के सामने किसी को नहीं गिनती है। उसने दस साल से घर में काम करने वाली रजवा को निकाल दिया और इंदु के समझाने पर उसपर भी नाराज़ हुई। उसने अपने कमरे का फर्नीचर बाहर रख दिया और अपने पति परवेश से कहा है कि वह टूटी फूटी कुर्सियों को अपने कमरे में नहीं रखेगी।
एक दिन वह बरामदे में बैठकर पुस्तक पढ़ रही होती है और कहती है कि इस घर के लोग अजीब हैं कभी आग के समान गर्म हो जाते हैं और कभी मोम के समान नर्म। बेला शिकायत करती है कि वे लोग उसके साथ परायों जैसा व्यवहार करते हैं। वह परेश से उसे अपने मायके भेजने के लिए कहती है क्योंकि घर में लोग उससे डरते हैं और उसे कोई काम नहीं करने देते हैं।
एक दिन वह भाभी को रोते हुए देखती है। पूछने पर उसे ज्ञात होता है कि दादा ने सबको उसे विशेष आदर देने के लिए कहा है। वह अपनी इच्छा से इंदु के साथ बरामदे में कपड़े धोने लगती है। दादा के मना करने पर वह उनसे कहती है कि आप नहीं चाहते हैं कि डाली पेड़ से अलग हो जाये पर क्या आप चाहेंगे कि वह पेड़ पर लगे लगे सूखकर मुरझा जाये।
Answer: सूखी डाली बेला का चरित्र चित्रण
Explanation: