History, asked by devigeetably, 1 year ago

बिल क्लिंटन औ किस महिला का,
किस्सा चर्चा-ए-आम हुआ ?
किसने लिक्खी लज्जा पुस्तक ?
किस मुल्क में उसका जन्म हुआ ?
AF​

Answers

Answered by uttam840
7

बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की  का सेक्स स्कैंडल सन 1998 में चर्चा में आया था|

मोनिका व्हाइट हाउस में इंटर्न के तौर पर काम करती थी. 23 जुलाई 1973 कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्‍को शहर में पैदा हुई मोनिका की उस समय महज 22 साल की थी|

उस वक्त मोनिका लेविंस्की ने खुलासा किया था कि 1995 से 1997 तक उनके और क्लिंटन के बीच नौ बार यौन संबंध बने थे. दोनों के बीच शारीरिक संबंध आपसी सहमति से थे, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने उनका फायदा उठाया था. उन्होंने कहा था, 'मेरे और क्लिंटन के बीच जो हुआ, मुझे उसका बहुत खेद है

लज्जा पुस्तक  तस्लीमा नसरीन  ने लिखी थी, उनका जन्म बांग्लादेश में हुआ था|

Similar questions