Biology, asked by bhawipal86, 4 months ago

ब्लैक मैन का सीमा कारक सिद्धांत क्या है​

Answers

Answered by shishir303
14

¿ ब्लैक मैन का सीमा कारक सिद्धांत क्या है​ ?

✎... ‘ब्लैक मैन का सीमा कारक सिद्धांत’ के अनुसार जब प्रकाश संश्लेषण की दर सभी कारकों की उपस्थिति में तीव्र गति से होती है। परंतु एक कारक की न्यूनतम मात्रा होने से सीमित हो जाती है, तब इसे सीमा कारक सिद्धांत कहते हैं। ब्लैक मैने के सीमाकारक सिद्धांत में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया की दर में सभी कारकों को निश्चित कर दिया जाए और फिर किसी एक कारक के तीव्रता को मापा जाए तो ऐसा लगेगा कि कारक की तीव्रता बढ़ाने पर क्रिया की दर भी बढ़ जाती है, लेकिन एक निश्चित अवस्था तक पहुंचने के बाद कारक की तीव्रता बढ़ाने पर क्रिया की दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। यदि उस निश्चित अवस्था के बाद भी कारक की तीव्रता को बढ़ाया जाए तो क्रिया की दर पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ने लगता है और क्रिया की दर घटती जाती है, इसे ही ‘ब्लैक मैन का सीमा कारक सिद्धांत’ कहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions