Geography, asked by pandeysanoj53, 7 months ago

ब्लॉक पर्वत के उत्थान वाले भाग को क्या कहते हैंब्लॉक पर्वत के उत्थान वाले भाग को क्या कहते हैं ​

Answers

Answered by sani0912
1

Answer:

ब्लॉक पर्वत (Block mountain)- जब चट्टानों में स्थित भ्रंश के कारण मध्य भाग नीचे धंस जाता है और अगल-बगल के भाग ऊंचे उठे लगते हैं, तो वो ब्लॉक पर्वत कहलाते हैं. बीच में धंसे भाग को रिफ्ट घाटी कहते हैं. इन पर्वतों के शीर्ष समतल और किनारे तीव्र भ्रंश-कगारों से सीमित होते हैं. इस तरह ते पर्वत के उदाहरण हैं- वॉस्जेस (फ्रांस), ब्लैक फॉरेस्ट (जर्मनी), साल्ट रेंज (पाकिस्तान)

Similar questions