Hindi, asked by ay144175, 18 hours ago

ब. लेखक ने हिंदी के प्रति फादर के विचारों के बारे में क्या बताया है ?​

Answers

Answered by raghvendrark500
1

फादर बुल्के साहित्यिक संस्था ‘परिमल’ के सभी सदस्यों में सबसे बड़े तथा आदरणीय थे।

वे मानवीय गुणों से लबालब थे। उनके हृदय में सबके लिए कल्याण की कामना । थी।

वे पुरोहित की तरह आशीर्वादों से लोगों को लबालब कर देते थे।

उनकी नीली आँखों में सदैव वात्सल्य दिखाई देता था। उपर्युक्त कारणों से फ़ादर की उपस्थिति देवदार की छाया जैसी लगती थी।

Similar questions