Hindi, asked by pramilapawar059, 3 months ago

बिल्ली कैसे आवाज करती है हिंदी में​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

पहले तो लोगों को लगता था कि बिल्ली के दिल के दाहिने हिस्से में बिना ऑक्सीजन वाला ख़ून पहुंचाने वाली शिरा से इसका ताल्लुक़ है. लेकिन, बाद की रिसर्च से पता चला कि ये आवाज़ बिल्ली के कंठ से निकलती है. जब भी कोई बिल्ली सांस लेती है या छोड़ती है, तो आवाज़ निकलती है.

बिल्ली म्याऊं-म्याऊं क्यों करती है? हम सब को लगता है कि इस सवाल का जवाब हमें पता है.

जब भी बिल्लियां अच्छा महसूस करती हैं और हम उन्हें प्यार से सहलाते हैं, तो वो म्याऊं करके अपनी तसल्ली का इज़हार करती हैं.

पर, बिल्ली की म्याऊं की ये पूरी कहानी नहीं है. उसकी म्याऊं के पीछे लंबी-चौड़ी दास्तान है. यहां तक कि बिल्ली का गुर्राना भी लंबे वक़्त तक परिचर्चा का विषय रहा.

पहले तो लोगों को लगता था कि बिल्ली के दिल के दाहिने हिस्से में बिना ऑक्सीजन वाला ख़ून पहुंचाने वाली शिरा से इसका ताल्लुक़ है. लेकिन, बाद की रिसर्च से पता चला कि ये आवाज़ बिल्ली के कंठ से निकलती है.

l

Similar questions