Social Sciences, asked by triptad187, 5 months ago

बाल मेले में बच्चे किस परिधान पहन कर गए थे उत्तर छठी क्लास​

Answers

Answered by sonamsharmanamo
0

Answer:

बगीचा. यहांके सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शनिवार को बच्चों में स्वावलंबन की भावना विकसित करने के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी दुकानें सजाते हुए सामानों की बिक्री की। बच्चों ने भेलपूरी, चाट, गुपचुप, दही बड़ा, समोसा, आलूचाप, चावमीन, चना चटपटी समेत अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें लगाई। अभिभावकों ने हर स्टाल में जाकर बच्चों से खरीददारी कर उनका उत्साहवर्धन किया। स्कूल के प्राचार्य श्री गिरी ने बताया कि बच्चों में स्वावलंबन की भावना विकसित करने के लिए हर साल ऐसे आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां हर बच्चा बड़े से लेकर छोटा कार्य करता है। जिससे उनमें स्वावलंबन विकसित होता है। यहां भी बच्चे जब आत्मनिर्भर बनेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। छोटे-छोटे कार्यों से ही बच्चों में बड़े कार्य के प्रति जिम्मेदारी विकसित की जा सकती है। कार्यक्रम में विद्यालयीन शिक्षकों के साथ समिति ने खासा योगदान दिया।

Explanation:

Similar questions