बाल महाभारत पाठ के पहले 2 पाठों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनसे सूक्ष्म प्रश्न बनाकर उनके उत्तर लिखो।
Answers
Answer:
प्रश्न-1 महाभारत की कथा किसकी देन है?
उत्तर- महाभारत की कथा महर्षि पराशर के कीर्तिमान पुत्र वेद व्यास की देन है ।
प्रश्न-2 व्यास जी ने महाभारत की कथा सबसे पहले किसे कंठस्थ कराई थी?
उत्तर- व्यास जी ने महाभारत की कथा सबसे पहले अपने पुत्र शुकदेव को कंठस्थ कराई थी और बाद में अपने दूसरे शिष्यों को ।
प्रश्न- मानव जाति में महाभारत की कथा का प्रसार किसके द्वारा हुआ?
उत्तर - मानव जाति में महाभारत की कथा का प्रसार महर्षि वैशंपायन के द्वारा हुआ ।
प्रश्न-4 महर्षि वैशंपायन कौन थे?
उत्तर - महर्षि वैशंपायन व्यास जी के प्रमुख शिष्य थे ।
प्रश्न-5 किसके यज्ञ में सूत जी भी मौजूद थे?
उत्तर - महाराजा परीक्षित के पुत्र जनमेजय के यज्ञ में सूत जी भी मौजूद थे ।
प्रश्न-6 सूत जी के द्वारा बुलाई गयी सभा के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर - सूत जी के द्वारा बुलाई गयी सभा के अध्यक्ष महर्षि शौनक थे ।