बाल मजदूरी - एक अभिशाप पर अनुछेद लिखे
Answers
Answered by
9
Answer:
बाल श्रमिक का अर्थ है- किसी बच्चे का बचपन में ही मजदूर हो जाना। बच्चे कोमल होते हैं। पढ़ना-लिखना और निश्चित खेलना उनका मौलिक अधिकार है। बचपन में उनके कंधों पर कमाई-धमाई का बोझ नहीं डालना चाहिए। ऐसा करना उनके मौलिक अधिकार पर ही कठाराघात है। भारत एक गरीब देश है। यहाँ के निवासियों में से अनेक अभागे लोग दो समय का भोजन भी नहीं जुटा पाते। इस स्थिति में बच्चों के माँ-बाप उन्हें पैदा होते ही कमाने के लिए देते हैं। यह समस्या बहुत कठिन है। यह तब तक दूर नहीं हो सकती, जब तक कि देश से गरीबी और भुखमरी दूर नहीं होती। बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना, बचपन में शिक्षा को अनिवार्य बनाना, इसके लिए देश की मानसिकता तैयार करना तथा बाल-श्रमिकों पर सख्त कदम उठाना ही कुछ कारगर उपाय हो सकते हैं।
Similar questions