बाल मजदूरी पर कविता लिखिए
Answers
Answered by
2
Answer:
hope it helps u
Explanation:
and plzzzzzzzzzzz mark me the BRAINLIST
Attachments:
Answered by
4
बाल मजदूर, मजबूर हैं
कंधो पर हैं जीवन का बोझ
किताबों की जगह हैं रद्दी का बोझ
जिस मैदान पर खेलना था
उसको साफ़ करना ही जीवन बना
जिस जीवन में हँसना था
वो आँसू पीकर मजबूत बना
पेट भरना होता क्या हैं
आज तक उसे मालूम नहीं
चैन की नींद सोना क्या हैं
आज तक उसने जाना नहीं
बचपन कहाँ खो गया
वो मासूम क्या बतायेगा
जीवन सड़क पर गुजर गया
वो याँदें क्या सुनाएगा
कभी तरस भरी आँखों से
वो दो वक्त की खाता हैं
कभी धिक्कार के धक्के से
वो भूखा ही सो जाता हैं
बाल मजदूरी पाप हैं
नियम तो बना दिया
ये उसके हीत में हैं ?
या जीवन कठिन बना दिया
जब आज खतरे में हैं
वो क्या भविष्य बनायेगा
जब पेट की भूख ही चिंता हैं
तो क्या वो पढ़ने जायेगा
बाल मजदूर, मजबूर हैं
नियम और सताता हैं
अगर देश का भविष्य बनाना हैं
तो इस मजबूरी को हटाना हैं
Hope it Helps Buddy ♥️
Similar questions