बाल रामकथा में सबसे साहसी पात्र कौन है ? और क्यों ?
Answers
¿ बाल रामकथा में सबसे साहसी पात्र कौन है ? और क्यों ?
✎... बाल राम कथा में वैसे तो लगभग सभी पात्र साहसी एवं निडर थे, जिनमें राम, लक्ष्मण, हनुमान, रावण आदि का नाम लिया जा सकता है। लेकिन हमें बाल राम कथा में हनुमान का पात्र सबसे अधिक साहसी एवं निडर लगा। जब भी कोई संकट की घड़ी आती थी हनुमान जी सबसे आगे रहते थे। वह बिना डरे शत्रु के राज्य अर्थात रावण की लंका में घुस गए और अकेले अपने दम पर वहां पर उत्पात मचा शत्रु को परेशान किया। वे वहाँ से अपने कार्य की सिद्धि भी कर आये और सीता माता से भी मिल आये। लक्ष्मण के युद्ध में घायल होने पर वह अकेले अपने बल पर ही संजीवनी बूटी लाने के लिए पूरा पर्वत ही उखाड़ लाये। ऐसे अनेक कारनामे थे जो हनुमान जी की साहसी एव निडर होने को सिद्ध करते हैं। इस कारण हमें हनुमान जी का पात्र सबसे अधिक साहसी एवं निडर लगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○