बाल सभा आयोजित करने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
Answers
Answer: give me thanks for my answer
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
आर के पब्लिक स्कूल हरियाणा
दिनांक 27.3.21
विषय : बाल सभा आयोजित करने हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल की 9 B की छात्रा हूं | मैं बाल सभा के आयोजन हेतु यह पत्र लिख रही हूं |
हर वर्षकी तरह हमने बाल सभा आयोजित करने की योजना बनाई है बाल सभा में सबको भाग लेने में बहुत से फायदे मिलते हैं `| आप इन्हीं बातों का ख्याल रखते हुए आप बाल सभा आयोजित करने में हमें समर्थन दें |
अतः आपसे यही निवेदन है कि हमें बाल सभा मैं अनुमति दे | तथा इसके लिए संबंधित शिक्षक को जिम्मेदारी देकर इसका आयोजन करवाएं |
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
सिम्मी
9वी ब
अनुक्रमांक: 10
answer with explanation: I hope answer will be helpful to you .
- have a great day ahead
Answer: