Science, asked by kanchanrathore917, 1 month ago

बाल शाला की परिभाषा लिखिये । (कोई दो)
Define theNursary School. (any two)​

Answers

Answered by dheepikarameshkumar
0

Answer:

टाइटल देखकर आप जान ही गए होंगे कि आज हम बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा पढ़ेंगे। Yes We will study the meaning of Child Development in Hindi and Definition of Child Development in Hindi. अर्थात हम Meaning and Definition of Child Development in Hindi पढ़ेंगे।

हांलकि बाल विकास का अर्थ इसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है। पर बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Child Development in Hindi) अच्छे ढंग से समझेंगे जिससे आने वाले Exam में दिक्कत न हो।बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा, meaning and definition of Child Development in Hindi, बाल विकास का अर्थ, बाल विकास की परिभाषा, Meaning of Child Development in Hindi, Definition of Child Development in Hindi

बाल विकास का अर्थ (Meaning of Child Development in Hindi)

जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि किसी भी शब्द का अगर आपको मतलब समझना है तो पहले उस शब्द से ही उसका अर्थ समझने की कोशिश करिये। एक बार देखिये “बाल विकास” शब्द को। कुछ अर्थ समझ आया?

 

चलिए मैं बताता हूँ। बाल विकास दो शब्दों से मिलकर बना है- बाल या बालक (Child) तथा विकास (Development).

ये भी पढ़ें -  विकास की दिशा का सिद्धान्त - Principle of Direction of Development

बाल विकास का अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Child Development in Hindi) पूरी तरह से समझने के लिए इसके एक-एक भाग को समझना होगा।

1- बाल का अर्थ (Meaning of Child)

बाल या बालक से तातपर्य हम लोग 12 वर्ष तक के बच्चों से लगाते हैं। पर बाल विकास में गर्भावस्था (Conception) से लेकर युवावस्था (Youthhood) या परिपक्वास्था (Maturity) से लगाते हैं। इसमे ऐसे बालक आते हैं जिनमे विकास के साथ-साथ रचनात्मक परिवर्तन भी होते हैं।

विकास का अर्थ (Meaning of Development)

विकास प्राणी में पाई जाने वाली उस स्वाभाविक प्रक्रिया को कहते हैं जिसमे प्राणी में गर्भाधान से लेकर वृद्धावस्था तक अनेक क्रमिक शारीरिक व मानसिक परिवर्तन होते हैं।

विकास को तीन भागों में बांटा गया है- उतपत्ति (Origin), वृद्धि (Growth), एवं अपकर्ष (Fall).

मानव जीवन में होने वाले परिवर्तनों का क्रम ही विकास कहलाता है। (A sequence of Changes).

बाल विकास की परिभाषाएं (Definition Of Child Development)

यहाँ बाल विकास की पांच परिभाषाएं दी जा रही हैं।

Explanation:

Similar questions