बाल-श्रमिक रोक-संबंधी कानून किस तिथि से लागू किया गया ?
(क) 10 अक्टूबर 2002
(ख) 13 दिसंबर 2002
(ग) 10 अक्टूबर 2006
(घ) 13 दिसंबर 2005
Answers
Answer:
Option ( C ) , is correct.........
सही विकल्प है (ग). 10 अक्टूबर 2006
स्पष्टीकरण:
बाल-श्रमिक रोक-संबंधी कानून '' 10 अक्टूबर 2006'' लागू किया गया
10 अक्टूबर 2006 तक बालश्रम को इस असमंजस में रखा गया, कि किसे खतरनाक और किसे गैर खतरनाक बाल श्रम की श्रेणी में रखा जाए। उसके बाद इस अधिनियम 1986 में संशोधन कर ढाबों, घरों, होटलों में बालश्रम करवाने को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया।
दरअसल 1979 में सरकार व्दारा बाल मजदूरी को खत्म करने के उपाय के रूप में गुरूपाद स्वामी समिति का गठन किया गया। जिसके बाद बालश्रम से जुड़ी सभी समस्याओं के अध्ययन के बाद गुरूपाद स्वामी समिति व्दारा रिफारिश प्रस्तुत की गई, जिसमें गरीबी को मजदूरी के मुख्य कारण के रूप में देखा गया और ये सुझाव दिया गया, कि खतरनाक क्षेत्रों में बाल मजदूरी पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं उन क्षेत्रों के कार्य के स्तर में सुधार किया जाए। समिति व्दारा बाल मजदूरी करने वाले बच्चों की समस्याओं के निराकरण के लिए बहुआयामी नीति की जरूरत पर भी बल दिया गया।