Hindi, asked by narendrakr6757, 1 year ago

बाल श्रम को रोकने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है​

Answers

Answered by tiwari2008ak
7

Answer:

बाल मजदूरी का विरोध तथा बाल श्रम को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के मकसद से हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरूआत वर्ष 2002 में की गई थी। देखा जा रहा है कि लगातार बच्चों के पढ़ने लिखने की आयु में उनसे मजदूरी करवाई जा रही है। ऐसे में इन प्रयासों को रोकने के लिए ही एक नहीं कई कानून बनाए गए हैं। बाल श्रम अधीनियम 1986 के तहत ढाबों, घरों, होटलों में बाल श्रम करवाना दंडनीय अपराध है। बाल मजदूरी को खत्म करने के उपाय में ही वर्ष 1979 में गुरुपाद स्वामी समिति का गठन किया गया।

बाल श्रम रोकने के लिए प्रयास नाकाफी

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार इस समय विश्व में 21 करोड़ 80 लाख बाल श्रमिक हैं। एक आंकलन के अनुसार भारत में यह आंकड़ा एक करोड़ 26 लाख 66 हजार को छू चुका है। ऐसे में बाल श्रम रोकने के प्रयासों में तेजी लाने की जरूरत है। वर्तमान में किए जा रहे प्रयासों को न काफी ही कहा जा सकता है

Answered by abhijeetvshkrma
5

बाल मजदूरी रोकने के उपाय (Measures to prevent child labor)

गरीबी -: बाल श्रम होने का कारण ही है, कि वहां गरीबी है और उस गरीबी को मिटाना ही अति आवश्यक होगा। इसके लिए सरकार को चाहिए कि रोजगार या उधोग धंधे के लिए ऋण लेने की व्यवस्था सरल करें।

रोजगार का सृजन -: किसी भी देश को विकसित करने के लिए वहां की शिक्षा व्यवस्था एवं रोजगार पर ध्यान देना अति आवश्यक होता है। जिससे सभी को सामान्य रूप से रोज़गार मिलते रहें। इससेे बाल मजदूरी कम होगा।

शिक्षा -: बाल मजदूरी को कम करने का रामबाण तरीका है, शिक्षा। शिक्षा नहीं तो कुछ भी नहीं, इसलिए शिक्षा अति आवश्यक है। अगर किसी बच्चे का माता-पिता शिक्षित होंगे।

तो वे अपने बच्चे को कभी भी बाल मजदूरी के लिए विवश नहीं करेंगे।

Similar questions