Social Sciences, asked by dheerajsikarwar81, 4 months ago

बाल टीकाकरण कार्यक्रम की संक्षिप्त में जानकारी दीजिए।​

Answers

Answered by riyabaghel678
1

Answer:

पहली बार गर्भधारण करने पर, हर स्त्री को टिटनेस टॉक्साइड (टी.टी) के 2 टीके लगवाने चाहिए| ये टीके गर्भावस्था में कभी भी लगवाए जा सकते हैं, हालाँकि समय से पहले हो जाने वाले प्रसव तथा गर्भपात को कवर करने के लिए इन्हें गर्भावस्था के शुरू में लगवाना अधिक लाभकारी होता है| तदापि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों टीकों के बीच 4-6 सप्ताह का अंतर अवश्य हो| अगर संभव हो तो दूसरा टीका प्रसव की अपेक्षित तिथि से 4 सप्ताह पूर्व लगवाना चाहिए| अगर स्त्री ने पहले गर्भ में टी.टी. के टीके लगवाए हैं और पहले गर्भ के 5 वर्ष के भीतर वह दूसरा गर्भधारण कर लेती है तो दूसरे गर्भ टी.टी. का केवल एक टीका काफी है| वह टीका प्रसव की अपेक्षित तिथि से 4-6 सप्ताह पूर्व लगवाना चाहिए|

अगर पहले व दूसरे गर्भ के बीच 5 वर्ष अधिक का अंतर है तो दूसरे गर्भ में – पहले गर्भ की भांति 2 टीके लगवाने चाहिए| अगर पहले गर्भ में लगाए गए टीकों का सही रिकार्ड उपलब्ध नहीं है तो यही बेहतर होगा की दूसरे गर्भ में भी 2 टीके लगवाए जायें चाहे वह गर्भ, पहले गर्भ के 5 वर्ष के समय के भीतर ही क्यों न हुआ हो| ये नियम बाद के गर्भधारण पर भी लागू होते हैं| तदापि, बेहतर तो यही है कि 2 से अधिक बच्चे पैदा नहीं किए जायें|

HOPE IT'S HELP YOU

MARK ME AS BRAINLIST....

Similar questions