Hindi, asked by NitishKdhiran, 2 months ago

बाल दिवस पर छात्रों के नाम विद्यालय के प्राचार्य का प्रमुख संदेश 30 से 40 शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by shivamkumar2011
4

Answer:

आदरणीय उप-प्रधानाचार्य, शिक्षक और प्रिय छात्रों आज के कार्यक्रम में आप सबका स्वागत है।

मेरे तरफ से आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, इस विद्यालय का प्रधानाचार्य होने के नाते इस शुभ अवसर पर यहां आने के लिए मैं आप सबके प्रति आभार व्यक्त करता हुं। हमारे देश में 14 नवंबर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है, जोकि पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिवस है।

हमारे ही तरह कई सारे विद्यालय इस त्योहार को काफी उत्साह और जोश के साथ मनाते है। हमारे द्वारा ऐसे कई सारे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जो आप सभी छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लाते है। मुझे याद है कि जब मैं एक बच्चा था तब हम इस दिन को अपने शिक्षकों के साथ मनाते थे, जिससे की हमें काफी संतुष्टि प्राप्त होती थी।

आज मैं आपके साथ कुछ विशेष बातें साझा करना चाहुंगा, जिसे आप एक सलाह भी समझ सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि बचपन हमारे जीवन का एक विशेष पल है, इसके साथ ही यह हमारे जीवन का सबसे संवेदनशील समय भी होता है। आज के समय में बच्चों के साथ कई तरह के दुर्वव्यहार किये जा रहे हैं। इसलिए हम सबको अपने जीवन में हर जगह सजग रहना चाहिए फिर चाहे वह स्कूल हो या घर।

Answered by mangtu256
0

Answer:

jjjjjokkjgohjohjkjd

Explanation:

VZ EARBRA

Similar questions