बाल दिवस पर डायरी लेखन लिखिए आपके स्कूल में किस तरह मनाया गया है
Answers
Answer:
nhi patajajjs jsjsjs ususjsv heusjsj yeysush sysuauwhwh ueusjsj ususus
Explanation:
bsjshsgshajjasnssgsysjsnsbb
हर वर्ष 14 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ हमारे स्कुलों में बाल दिवस को मनाया जाता है। इसे शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा पूरे जूनून और उत्सुकता के साथ मनाया जाता है। इसमें बच्चों द्वारा ढ़ेर सारे कार्यक्रम और क्रियाकलाप में भाग लिया जाता है।
स्कूल की इमारत को अलग-अलग रंगों, गुब्बारों और दूसरे सजावटी वस्तुओं से सजाया जाता है।
बाल दिवस कैसे मनाया गया लिखने से पहले आप यह जान लें कि इस दिन आपके स्कूल में और दूसरे स्कूलों में क्या खास होता है। उन सबको आप अपने डायरी में लिख सकते हैं। जैसे, कई स्कूलों में इस मौके पर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कई स्कूलों में बच्चों को एक दिन का शिकक्ष बनने का मौका भी दिया जाता है। बाल दिवस के दिन छात्र-छात्राएं स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। इसके अलावा आप अपना अनुभव भी डायरी में लिख सकते हैं।