बाल दिवस पर निबंध लिखिए|
Answers
Please mark it as brainlest plz plz plz
बाल दिवस स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के दिवस मनाया जाता है । बाल दिवस प्रतिवर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है । यह दिन संपूर्ण भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है |
नेहरू जी को बच्चों एवं ग़ुलाब के फूलों से बेहद प्यार था । वे अपने जीवन काल में बच्चों के साथ रहना बहुत पसंद करते थे । इसलिए वे जब भी अपना जन्मदिन मनाते तो बच्चों के साथ रहते | बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहा करते थे । उनकी इच्छा थी कि उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाए इसलिए उनकी मृत्यु के बाद उनकी इच्छा के अनुसार यह अवसर बालदिवस के तौर पर मनाया जाता है । इस दिन स्थान - स्थान पर कार्यक्रम होते हैं। बाल मेले आयोजित किए जाते हैं। बच्चों के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । प्रत्येक विद्यालय में बाल दिवस के दिन अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जिसमें बच्चे अत्यंत उत्साह से भाग लेते हैं । कई विशेष स्थानों पर बालकों को पुरस्कृत भी किया जाता है । प्रत्येक विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का विशाल तौर पर आयोजन किया जाता है । बच्चे शांतिवन जाकर अपने चाचा नेहरू जी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं । दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रतिवर्ष नेहरू समिति कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करती है जिसमें अनेक विद्यार्थी व बच्चे बड़े उत्साह से भाग लेते हैं | इस दिन का विशेष महत्व इसलिए भी है कि बालक किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते हैं । वे हमारे भविष्य की निधि है इसलिए क्योंकि उन्हें ही आगे चलकर देश संभालना है अस्तु उनके विकास के लिए सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं चलाती है । वही आगे चलकर देश की बागडोर संभालेंगे । वे ही भविष्य में देश के कर्णधार बनेंगे । इस प्रकार से बाल दिवस के दिन देश में बच्चों की खुशी तथा उत्साह देखते ही बनता है | जबबच्चे स्वस्थ और खुशहाल होंगे तब ही देश का भविष्य उज्जवल होगा | अतएव इस दिवस को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है |