Hindi, asked by neeyati42, 11 months ago

बोली उपभाषा कब बन लाती हैं ?

Answers

Answered by rajaditya042007
27

Answer:

किसी भाषा के ऐसे विशेष रूप को बोलते हैं जिसे उस भाषा के बोलने वाले लोगों में एक भिन्न समुदाय प्रयोग करता हो। अक्सर 'उपभाषा' किसी भाषा के क्षेत्रीय प्रकारों को कहा जाता है, उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ी, हरयाणवी, मारवाड़ी, ब्रजभाषा और खड़ीबोली हिन्दी की कुछ क्षेत्रीय उपभाषाएँ हैं।[1] लेकिन कभी-कभी किसी सामजिक वर्ग द्वारा प्रयोग होने वाली भाषा की क़िस्म को भी 'उपभाषा' कह दिया जाता है। कभी-कभी उपभाषा को बोली भी कहते हैं, हालाँकि यह शब्द मानक भाषाओं के लिए भी इस्तेमाल होता है।[2]

Answered by nitinbhatia1357
10

Answer:

उपभाषा के सी भाषा के ऐसे विशेष रूप को बोलते हैं जिसे उस भाषा के बोलने वाले लोगों में एक भिन्न समुदाय प्रयोग करता है। अक्सर उपभाषा किसी भाषा के क्षेत्रीय प्रकारों को कहा जाता है ।किसी बोली को उपभाषा तब बुलाया जाता है जब उसे बोलने वालों का कोई अपना अलग हो स्वशासित राज्य , प्रांत या देश ना हो उसका लिखाई में कम प्रयोग हो और उसमें साहित्य उपलब्ध ना हो

Explanation:

hope this helpful to you

please mark me as brainlist

Similar questions