बाल विवाह के विरोध में जिला अधिकारी को पत्र पढे ।
Bal Vivah ke virodh mein Jila collector ko Patra likhe
Answers
Answer:
सेवा में.
श्रीमान् जिलाधीश महोदय,
जिला कखग।
विषयः बाल विवाह रूकवाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मेरे गांव - अबस- तहसील - चछज में आगामी 30 मई को मेरा बाल विवाह हो जा रहा हैं। मैं कक्षा दसवीं की विद्यार्थी हूं। मेरे मम्मी पापा समाज के दबाव में आकर मेरा बाल विवाह करने जा रहे हैं। मैं अभी 18 वर्ष की नहीं हूं। मैं अपनी पढ़ाई करना चाहती हूं ताकि मेरा कैरियर बन सकें। मैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हूं। मैने सभी को मना भी किया हैं। किन्तु समाज के प्रतिष्ठित लोगों के दबाव के कारण पिताजी बेबस हैं।
जिला कलेक्टर होने के नाते आप भी मेरे संरक्षक ही हैं। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि आप यह बाल विवाह रूकवाने में मेरी मदद करें, और तत्काल आदेश फरमा कर इन लोगो को पाबंद करे जो मेरे पिताजी पर दबाव डाल रहें।
आशा हैं कि आप जल्दी से जल्दी संज्ञान लेगें।
भवदीया
यरल
चांदनी चौक,
चादं मार्ग
अबस
Answer:
Explanation:
बाल विवाह के विरोध के लिए जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखिए |
सेवा में
श्रीमान जिलाधीश महोदय,
जिला शिमला हिमाचल परदेश |
विषय :- बाल विवाह के विरुद्ध शिकायत पत्र |
मान्यवर!
सविनय निवेदन इस प्रकार से हैं कि हमारे गाँव में बाल विवाह जोकि कानून के विरुद्ध है फिर भी करवाए जा रहे हैं| पिछले महीने एक लड़की का विवाह हुआ जिसकी उम्र अठारह वर्ष भी नहीं थी| कल भी हमारे गाँव में एक लड़की की शादी होने जा रही है जो अभी नाबालिग है | मैंने लोगों को बहुत बार समझाया लेकिन मेरी एक भी नहीं सुनते हैं | मुझे उस लड़की के भविष्य की चिंता है जिसका वक्त अभी पढ़ने का है |
अत: आपसे करवद्ध प्रार्थना है कि आप अधिकारियों को उचित निर्देश देकर इस गैरकानूनी कार्य को रोककर उस लड़की के भविष्य बचाने की कृपा करें|
धन्यवाद|
निवेदक
पवन कुमार
पता ..............
दिनाँक..............