Social Sciences, asked by shivanshyadavshivans, 1 month ago

बोलीविया में हुए जल युद्ध का नेतृत्व किसने किया था​

Answers

Answered by sarjuprasad7173
1

Answer:

जल युद्ध् का नेत्रित्व फेडेकोर ने किया था (FEDECOR).

Answered by franktheruler
0

बोलीविया के जल युद्ध का नेतृत्व (FEDECOR) फेडिकोर नामक संगठन ने किया था

  • इस संगठन के सदस्य इंजिनियर तथा पर्यावरण विदों के साथ स्थानीय पेशेवर थे।
  • इस संगठन को सिंचाई पर निर्भर किसानों, कारखाने के श्रमिकों, माध्यम वर्ग के छात्रों , यूनियन व बेघर सड़क के बच्चो क़ बढ़ती आबादी का समर्थन प्राप्त था।
  • बोलीविया का जल युद्ध कोचाबंबा में हुआ जिसे कोचाबंबा जल युद्ध भी कहा जाता है ।
  • बोलीविया की सरकार के सामने आर्थिक संकट की चुनौती थी। उस कारण बोलीविया की सरकार ने बैंक से सहायता ली। स्थिरता लाने के लिए तथा स्वतंत्र विकास के लिए रेलवे , एयर लाइन, टेलीफोन सिस्टम तथा हाइड्रोकार्बन उद्योग आदि का निजीकरण करना पड़ा।
  • तत्पश्चात विश्व बैंक ने बोलीविया की सरकार पर नगरपालिका जल आपूर्ति पर अपना नियंत्रण छोड़ने का दबाव डाला ।
  • कोचाबंबा शहर के लिए सरकार ने ये अधिकार एक बहु राष्ट्रीय कंपनी को बेच दिए । इस कार्य के विरोध को हल युद्ध नाम दिया गया।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/15930806

Similar questions