ब्लड बैंको में रक्त का भंडार कैसे सुरक्षित रहता है?
Answers
Answer:
ब्लड कोल्ड चेन’ रक्त एवं रक्त घटकों के भंडारण एवं परिवहन की ऐसी व्यवस्था है जिसमें रक्त संग्रहण से लेकर रोगी को चढ़ाए जाने तक पूरे समय इसे उचित तापमान पर रखा जाता है । कहीं पर भी इस जैन के टूटने से रक्त उत्पाद प्राप्तकर्ता के लिए खतरा बढ़ जाता है ।
‘ब्लड कोल्ड चेन’ रक्त एवं रक्त घटकों के सुरक्षित भंडारण एवं परिवहन की ऐसी क्रमबद्ध व्यवस्था है जिसमें रक्त दाता से रक्त संग्रहण से लेकर आधान की जरूरत पड़ने पर रोगी को रक्त चढ़ाए जाने तक हर समय इसे उचित तापमान पर रखा जाता है ।
रक्त को ठंडा रखने के लिए ब्लड बैंक में रक्त एवं रक्त घटकों के भंडारण के लिए रेफ्रीजरेटर, प्लाज्मा फीजर्स, प्लेटलेट एजीटेटर कम इंक्यूबेटर, ब्लड ट्रांसपोर्ट बाक्स जैसे उपकरण प्रयोग में लाए जाते हैं ।
Answer:
दान किए हुए ब्लड को सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है।
इससे व केई महीनों तक सुरक्षित रहता है।