-बालगोबिन भगत ऐसा कौन-सा काम करते थे जिससे आम लोगों को आश्चर्य होता था
Answers
Answered by
0
Answer:
- भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानी और देश के लिए मर मिटने वाले शहीद भगत सिंह आज उन सभी युवाओं के आदर्श है जो देश के लिए जीते हैं। अपनी 23 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए उन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। भगत सिंह ने देश पर कुर्बान होने के लिए अपनी निजी जि़न्दगी का त्याग कर दिया और हंसते- हंसते फांसी पर लटक गये। उनका यह अमर बलिदान देश में आजादी के लिए एक बहुत बड़ी चिंगारी पैदा कर गया जिसका नतीजा 15 अगस्त 1947 को देश का स्वतंत्र होना है। भारत के महान अमर शहीद भगत का जन्म 28 सितम्बर सन 1907 को लायलपुर जिले के बंगा गांव में एक सिख परिवार में हुआ। इनके पिता सरदार किशन सिंह अपने चार भाइयों सहित सेंट्रल जेल में थे। मां विद्यावती की धार्मिक भावना का भगत सिंह पर प्रभाव था। इनके परिवार में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी थी। इनकी बड़ी बहन का नाम अमरो था। 13 अप्रैल सन 1919 को अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग की घटना का भगत सिंह पर बड़ा प्रभाव पड़ा और इनकी सोच में बड़ा परिवर्तन आया। तब इन्होंने में बाग़ की मिटटी लेकर देश पर बलिदान होने की शपथ ली। इस घटना के समय भगत सिंह सिर्फ 12 वर्ष के थे। वह अपने घर में क्रांतकारी किताबों का अध्ययन करते थे। उन दिनों भारत में 2 प्रमुख विचारों का बोलबाला था। एक महात्मा गांधी जी के अहिंसात्मक विचार और दूसरा क्रांतिकारियों की हिंसात्मक सोच। महात्मा गांधी जी का असहयोग आन्दोलन उन दिनों चरम पर था। तब भगत सिंह इस सोच- विचार में पड़ गये कि आखिर उनको कौन सा रास्ता चुनना है- अहिंसा या क्रांतिकारी विचारधारा।
Answered by
0
Answer:
1 दो टूक बात करते थे
2 अपना काम खुद करते थे
3 दूसरे के खेतों में सौच नही करते थे
अपनी उपज का सारा अनाज मठ में चढ़ा देते और प्रसाद स्वरूप घर ले जाते
Similar questions
Math,
3 months ago
Chemistry,
7 months ago
English,
10 months ago
Environmental Sciences,
10 months ago