Hindi, asked by ayushKumar324099, 10 months ago

बालगोबिन भगत के गीतों का खेतों में काम करते हुए और आते - जाते नर - नारियों पर क्या प्रभाव पङता है।​

Answers

Answered by 12ishika19
29

Answer:

1 बालगोबिन भगत जी का गीत लोगों को विशेष आकर्षित करती थी

2 बालगोबिन जी का स्वर बहुत मधुर था

3 बालगोबिन जी का गीत सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे तथा औरते उस गीत को गुनगुनाने लगती थी

4 बालगोबिन जी का गीत का मनमोहक प्रभाव वातावरण में छा जाता था

Answered by aroranishant799
0

Answer:

बाल गोबिन भगत के गीतों का खेतों में काम करने वाले पुरुषों और महिलाओं पर एक गेय प्रभाव पड़ा, कि बांध पर खड़ी महिलाएं अपने होठों से कांपती हैं, वे गुनगुनाती हैं, बागवानों की उंगलियां अजीब क्रम में चलने लगती हैं . यह बालगोबिन भगत के संगीत का जादू है।

Explanation:

बालगोबिन भगत जी के गीत खास लोगों को आकर्षित करते थे। बालगोबिन जी की आवाज बहुत प्यारी थी। बालगोबिन जी का गीत सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे और महिलाएं उस गीत को गुनगुनाने लगती थीं। बालगोबिन जी के गीत का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रभाव वातावरण में समा गया। आषाढ़ की रिमझिम बारिश में भगत जी अपने मधुर गीतों को गुनगुना कर खेती करते हैं| इन गीतों के प्रभाव से पूरी सृष्टि लीन हो जाती है, महिलाएं भी इससे प्रभावित होकर गाने लगती हैं। इसलिए गांव का परिवेश खुशियों से भर जाता है।

#SPJ2

Similar questions