बालगोबिन भगत का जन्म कब हुआ था और उनके माता-पिता का नाम बताइए
Answers
Answered by
3
बालगोबिन भगत का जन्म कब हुआ था और उनके माता-पिता का नाम बताइए
बालगोबिन भगत पाठ रामवृक्ष बोनिपुरी द्वारा लिखा गया है| पाठ में विलक्षण चरित्र का उद्घाटन किया है जो मनुष्यता , लोक संस्कृति और सामूहिक चेतना का वर्णन किया गया है|
बालगोबिन भगत का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीपुर गाँव में सन 1889 में हुआ था। बालगोबिन भगत कबीर को अपना साहब मानते थे| अनाज में जो कुछ भी होता , वह पहले कबीर भी दरबार में दो आते है , वहाँ से जो कुछ भी मिलता था उसे से अपना गुज़ारा करते| वह किसी से बैर भाव नहीं रखते थे|
Similar questions