बालगोबिन भगत की मौत उन्ही के अनुरूप हुई कथन को उद्धरण सहित स्पस्ट कीजिये
Answers
Answered by
23
प्रशन :- बालगोबिन भगत की मौत उन्ही के अनुरूप हुई कथन को उद्धरण सहित स्पस्ट कीजिये |
उत्तर :- बाल गोबिन भगत अपने जीवन में कभी आराम से नहीं बैठे। वे हमेशा ईश्वर के भजन तथा कीर्तन करते रहते थे। वे किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते थे। उनकी मृत्यु उन्ही के अनुरूप शांत रुप से हुई। वे हर वर्ष गंगा स्नान को जाते तथा व्रत रखते थे अर्थात घर से कुछ खाकर निकलते तथा वापिस आने पर ही खाते। लेकिन अब वृद्धावस्था के कारण उनकी तबियत खराब हो गई थी , बुखार होने के बावजूद भी उन्होनें व्रत करना तथा ईशवर के भजन गाना नहीं छोड़ा। एक दिन जब उन्होंने ने व्रत कर रखा था तब उनका शाम का गीत तो सुनाई दिया लेकिन भोर का गीत नहीं सुनाई दिया। वह जाकर देखा तो पता चला बाल गोबिन भगत नहीं रहे। अतः स्पष्ट है की उनकी मृत्यु उन्ही के अनुरूप शांत रूप से हुई।
Similar questions
Accountancy,
5 months ago
Hindi,
5 months ago
Hindi,
5 months ago
Math,
10 months ago
Computer Science,
10 months ago
Geography,
1 year ago