Hindi, asked by samyuktarathod66, 5 months ago

बालगोबिन भगत की मृत्यु कैसे हुआ​ ?

Answers

Answered by Ranveerx107
2

जिस तरह के टेक और नेम-व्रत वाली भगत की दिनचर्या थी, उसी प्रकार उनकी मृत्यु हुई। वे अपने गायन के माध्यम से अपने साहब की निकटता पाना चाहते थे। ऐसा उन्होंने मृत्यु से पूर्ण सायंकाल तक गीत गाकर किया। इसके अलावा वे जीवन में दोनों समय स्नान-ध्यान करते थे। इसे उन्होंने आमरण निभाया। इस तरह हम कह सकते हैं कि भगत की मृत्यु । उन्हीं के अनुरूप हुई।

Answered by Anonymous
2

Answer:

एक दिन जब उन्होंने नेम व्रत कर रखा था तब उनका शाम का गीत तो सुनाई दिया लेकिन भोर का गीत नहीं सुनाई दिया। वह जाकर देखा तो पता चला बाल गोबिन भगत नहीं रहे। अतः स्पष्ट है की उनकी मृत्यु उन्ही के अनुरूप शांत रूप से हुई

plzzzz follow me gyuss and mark as brainliest

Similar questions