बालगोबिन भगत कौन सा वाद्ययंत्र बजाते थे ?
Answers
I hope its help you
बालगोबिन भगत कौन सा वाद्ययंत्र बजाते थे ?
अ) गिटार आ) सितार इ) वीणा इ) खंजड़ी
सही विकल्प होगा...
✔ इ) खंजड़ी
स्पष्टीकरण ⦂
बालगोबिन भगत हमेशा ‘खंजड़ी’ नामक वाद्य यंत्र बजाते थे।
‘बालगोबिन भगत’ पाठ में बालगोबिन भगत की दिनचर्या नियम-अनुशासन से बंधी हुई थी।वह अपने बनाए कठोर नियमों का दृढ़ता से पालन किया करते थे। वह सुबह तड़के ही उठ जाते थे, तब तक सूर्योदय भी नहीं हुआ होता था। वह गाँव से दो मील नदी पर स्नान करने के लिए जाते थे। जब वह स्नानादि करके जब वापस लौटते तो वह किसी पोखर के ऊंचे स्थान पर बैठकर खंजड़ी बचाते हुए गीत गाने लगते। अब वह अपने इस कार्य में ना सर्दी देखते ना ही गर्मी। इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।
#SPJ3
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
कुछ और जानें...
‘बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?
brainly.in/question/15027215
बालगोबिन भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए
brainly.in/question/13961254