Hindi, asked by prashantpatel7079, 8 months ago

बालगोबिन भगत किसको अपना साहब मानते थे ?

Answers

Answered by bhatiamona
2

बालगोबिन भगत कबीर को अपना साहब मानते थे।

व्याख्या :

बालगोबिन भगत कबीरपंथी विचारधारा का पालन करने वाले व्यक्ति थे। उनके मन में कबीर के लिए बेहद सम्मान था। वह हमेशा कबीरपंथी वाली टोपी अपने सर पर पहने रहते थे। कबीर के जो भी आदर्श व सिद्धांत थे वे उसका पालन करते थे। उनके घर में जितनी भी खेती की पैदावार होती थी, उसको सबसे पहले कबीरपंथी मठ में ले जाकर दान करते थे और वहाँ से मिले हुए अनाज से ही अपने घर को प्रसाद के रूप में पूरे साल का उपयोग करते थे। वह हमेशा कबीर के गीत गाया करते थे। चाहे कैसा भी मौसम हो सुबह सवेरे स्नान करके अपने खंजड़ी लेकर कबीर के गीत गाने लगते थे।

Similar questions