Hindi, asked by ram617186, 10 hours ago

बालगोबिन भगत की दिनचर्या के बारे में लिखिए​

Answers

Answered by MathCracker
9

उत्तर :-

बालगोबिन भगत की दिनचर्या लोगो को आश्चर्य का कारण इसलिए थी कि वे अपने नियमों का दृढ़ता से पालन करते थे। वे सुबह अंधेरे उठते, गाव से दो मील दूर नदी पर स्नान के लिए जाते थे। वापसी में पोखर के ऊचे स्थान पर खंजडी बजाते हुए गीत गाते थे। यह नियम ना सर्दी देखता और न ही गर्मी। वे बिना पूछे न ही किसी की वस्तु छूते और न ही व्यवहार में लाते थे। कई बार तो वे अपने नियमों पर इतने दृढ़ हो जाते थे कि शौच के लिए भी दुसरों के खेतों का प्रयोग नहीं करते थे। उनकी नियमों पर की दृढ़ता ही लोगों की आश्चर्य का कारण बनती थी।

Similar questions