बालगोबिन भगत ने आखिरी दलील क्या दी?
Answers
¿ बालगोबिन भगत ने आखिरी दलील क्या दी ?
✎... बालगोबिन भगत ने अपनी आखिरी दलील अपनी पतोहू को दी थी और कहा था, ‘तू जा, नहीं तो मैं इस घर को छोड़कर चल दूंगा’।
अपने पुत्र की मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी पतोहू से ही अपने पुत्र का क्रिया कर्म करवाया और उसके बाद अपनी पतोहू को बुलाकर उसको अपने भाई के साथ जाने का आदेश दिया कि तू यहाँ से जा और दूसरी शादी कर लेना। पतोहू मना करती रही और रो-रोकर बोली मैं चली जाऊंगी तो आपके बुढ़ापे में सहारा कौन बनेगा, कौन आप को भोजन देगा? मुझे अपने चरणों से अलग नहीं कीजिए। लेकिन बालगोबिन भगत का निर्णय अटल था। उन्होंने अपनी आखिरी दलील देते हुए कहा, ‘तू जा नहीं तो मैं इस घर को छोड़कर चल दूंगा’
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
बालगोबिन भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए
brainly.in/question/13961254
‘बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?
brainly.in/question/15027215
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
बालगोबिन भगत ने आखिरी दलील क्या दी?
बालगोबिन भगत ने आखिरी दलील यह थी , तू जा, नहीं तो मैं ही इस घर को छोड़कर चल दूंगा - यह थी उनकी आखिरी दलील थी | यह दलील तब दी गई थी , जब उनके बेटे की मृत्यु के बाद , पतोहू के भी को बुलाकर उसकी दूसरी शादी करवाने को कहते है | पतोहू रो-रोकर कहती है , मैं चली जाउंगी तो आपका सहारा कोन बनेगा | मुझे अपनी चरणों से अलग कोन करेगा | भगत का निर्णय अटल था | यदि तुम मेरी बात नहीं मानोगी कि तो मैं ही यह घर छोड़कर चला जाऊंगा | बालगोबिन भगत ने जब यह दलील तब पतोहू को कुछ नहीं कह पाई |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?
brainly.in/question/15027215