Hindi, asked by Coolcat21, 14 days ago

बालगोबिन भगत पाठ के अधार पर धान की रोपनी के दृश्य का वर्णन कीजिए!

answer please​

Answers

Answered by bhatiamona
3

बालगोबिन भगत पाठ के अधार पर धान की रोपनी के दृश्य का वर्णन कीजिए!

उत्तर : बालगोबिन भगत पाठ के अधार पर धान की रोपनी करते समय वह अपने कंठ से मधुर गीत गाते हुए सबको अपने तरफ़ आकर्षित करता था , और उनकी मधुर आवाज से सब झुमने लगते थे | वह कबीर के भजनों में ही लीन रहते थे तथा अपने ही काम में मग्न रहते थे |

   उनके मुँह से शब्दों का ताँता लगा रहता था  , उनकी उँगलियाँ खंजड़ी पर लगातार चलती | गाते-गाते वह इतने मस्त हो जाते , इतने सुरूर में आते , उत्तेजित हो उठते कि उन्हें मालूम नहीं होता , कब खड़े हो जाएँगे |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4473346

बालगोबिन भगत पाठ का सार

Similar questions