Hindi, asked by krishanakumar29632, 3 months ago

बालगोबिन भगत पाठ में किस भारतीय परिवेश और संस्कृति को प्रस्तुत किया गया है उदाहरण के सहित बताएं​

Answers

Answered by Anonymous
1

बालगोबिन भगत पाठ में बालगोबिन के माध्यम से निम्लिखित भारतीय परिवेश तथा संस्कृति को प्रस्तुत किया गया है। उदाहरण नीचे दिए गए है।

• बालगोबिन एक सामान्य गृहस्थी थे परन्तु फिर भी उनका परिवेश तथा आचार व्यवहार साधु संतो जैसा था। वे शरीर पर काम कपड़े पहनते थे। सर्दियों में एक कम्बल ओढ़ लेते थे। उनके मुख पर सफेद दाढ़ी तथा सिर पर सफेद बाल थे। इससे उनके साधुओं समान परिवेश का उदाहरण प्रस्तुत किया गया है ।

•वे कबीर भक्त थे । अपना काम करते हुए कबीर के भजन गुनगुनाते रहते थे। वे उम्र के बड़े थे परन्तु फिर भी भोर होते ही सबसे पहले अपने खेत पहुंच जाते। अपना काम पूरी ईमानदारी से करते थे। उस बात से उनकी कर्तव्य पारायणता तथा निष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत होता है।

• भारतीय संस्कृति के नाम पर वे समाज की दकियानूसी बातों को नहीं मानते थे। इसका उदाहरण यह है कि जब उनके जवान बेटे की मृत्यु हो गई तब वे न स्वयं रोए तथा ना ही अपनी बहू को रोने दिया। उन्होंने बेटे जा अंतिम संस्कार बहू से करवाया तथा बहू के भाई से अपनी बहन का दुसरा विवाह करवाने की विनंती की।

Similar questions