Hindi, asked by harshyadavtikuri, 3 months ago

बालगोबिन भगत पाठ में लेखक ने किस सामाजिक समस्या का समाधान प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है​

Answers

Answered by Sherlynsanaya
12

Answer:

बालगोबिन भगत पाठ में लेखक सामाजिक कुरीतियों का समाधान प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है

Answered by franktheruler
0

बालगोबिन भगत पाठ में लेखक ने विधवा विवाह समस्या का समाधान प्रस्तुत करने का प्रयास किया है

  • बाल गोबिन भगत कहानी का मुख्य पात्र है।
  • वे साधुओं सा जीवन व्यतीत करते थे। घर में अपने बेटे व बहू के साथ रहते थे।
  • वे खेती बारी करते थे तथा अपनी पूरी उपज को कबीर पंथी मठ में चढ़ावे के रूप में दे देते थे व जितना कुछ भी वहां से मिलता प्रसाद के रूप में स्वीकार करके यदि से घर परिवार का निर्वाह करते थे। भगवान के भजन कीर्तन गाते रहते थे। उनके लिए जीवन में दुख व सुख एक समान थे। उनका दिल साफ था। वे कोई भी बात खरी खरी कह देते थे। कभी झूठ नहीं बोलते थे।किसी की कोई भी वस्तु बिना पूछे उपयोग नहीं करते थे।
  • अचानक उनके जवान बेटे की मौत हो गई , उस वक़्त भी उन्होंने धीरज नहीं छोड़ा। वे अपनी बहू को समझाते कि जिसकी अमानत थी उसने ले ली। दुख न कर। वह अपनी बहू का पुनर्विवाह करवाना चाहते थे क्योंकि आगे उसकी पूरी जिंदगी थी।

#SPJ3

Similar questions